नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली के चांदनी चौक में भागीरत पैलेस इलाके के थोक बाजार में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक आग लगने से 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के मुताबिक, आग लगने की सूचना गुरुवार रात नौ बजकर 19 मिनट पर मिली और दमकल की 40 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने कहा कि एक दुकान में लगी आग जल्द ही बगल की दुकानों में फैल गई, ये सभी बिजली के उपकरणों की आपूर्ति का काम करते हैं।

22 दमकल गाड़ियां अभी भी कूलिंग ऑपरेशन कर रही

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि 12 घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल 22 दमकल गाड़ियां अभी भी कूलिंग ऑपरेशन के लिए काम कर रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि पानी की कमी और संकरी गलियां दिल्ली अग्निशमन सेवा के लिए अपने अभियानों को अंजाम देने के लिए एक बड़ी चुनौती हैं। गर्ग ने गुरुवार को ट्वीट किया था चांदनी चौक में आग। कुल 40 दमकल वाहन और 200 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख

हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि वह संबंधित जिला प्रशासन से स्थिति का जायजा ले रहे हैं। कल देर रात चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार में आग लगने की यह घटना अत्यंत दुखद है। बीती रात से ही दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। मैं इस बारे में जिला प्रशासन से जानकारी ले रहा हूं।

National News inextlive from India News Desk