मुजफ्फरनगर (पीटीआई)। कोरोना वायरस से बचने के लिए इस समय मास्क लगाना अनिवार्य है। इस संबंध में गुरुवार को एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मानदंडों के उल्लंघन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दाैरान यहां की पुलिस ने 610 लोगों को पड़ोसी शामली जिले में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने के लिए जुर्माना लगाया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने यहां मीडिया कर्मियों को बताया कि पुलिस ने मानदंडों के उल्लंघन के खिलाफ अभियान शुरू किया।

610 लोगों पर 63,000 रुपये का जुर्माना लगाया

इस अभियान के तहत पुलिस ने मास्क न पहनने वाले करीब 610 लोगों पर 63,000 रुपये का जुर्माना लगाया। शामली में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए नियमों का सख्ती से पालन करें। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 9,996 बढ़ी है। इस दाैरान देश में पीड़ितों की संख्या 2,86,579हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 357 लोगों की मौत होने से देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8,102 हो गया।

National News inextlive from India News Desk