नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आकंड़ों के मुताबिक अब तक सात करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि देश में शाम 8 बजे तक कुल 7,06,18,026 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 6,13,56,345 लोगों को पहली खुराक और 92,61,681 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

39,75,549 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी खुराक

इसमें 89,03,809 हेल्थकेयर वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) और 95,15,410 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 52,86,132 हेल्थकेयर वर्कर्स और 39,75,549 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी खुराक ली है। मंत्रालय ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के 4,29,37,126 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई है।

कुल 12,76,191 लोगों को वैक्सीन लगाई गई

मंत्रालय ने कहा, देश भर में कोविड-19 टीकाकरण के 77वें दिन शुक्रवार को रात आठ बजे तक कुल 12,76,191 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई। 45 और उससे अधिक आयु के कुल 11,83,917 लोगों को 2 अप्रैल को पहली खुराक दी गई थी। देश भर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण 16 जनवरी को शुरू किया गया था।

पिछले 24 घंटों में 89,129 नए मामले सामने आए

भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 89,129 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब तक कुल 1,23,92,260 लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में भारत ने 714 लोगाें की माैत की सूचना दी है, जिससे देश में कोरोना वायरस से मृतकों का आंकड़ा 1,64,110 पहुंच गया है।

National News inextlive from India News Desk