लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 86 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को तीन महीने की पेंशन ऑनलाइन ट्रांसफर की। इस दाैरान एक वीडियो कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने की पेंशन लाभार्थियों तक पहुंच रही है। 86,95,000 से अधिक लाभार्थियों को तीन महीने की पेंशन मिल रही है, जो 1,311 करोड़ रुपये है। मैं इस राशि को लाभार्थियों को भेजकर खुश हूं।


हमने पेंशन को इन चार श्रेणियों में बांटा
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि हमने पेंशन को चार श्रेणियों में बांटा हैं। इसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग जन पेंशन, कुष्ठावस्था पेंशन शामिल है। राज्य में वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों की संख्या 49,87,054 है। विधवा श्रेणी में 26,06,213 लाभार्थी हैं और 10,90,436 दिव्यांग जन श्रेणी में हैं। इसके अलावा 11,324 कुष्ठावस्था श्रेणी में है। उन्होंने कहा इन चार श्रेणियों में कुल 86,95,027 लाभार्थियों को पेंशन मिल रही है।

National News inextlive from India News Desk