नई दिल्ली (आईएएनएस)। गुरुवार को एक सर्वेक्षण में सामने आया कि पीएम मोदी कोरोना संकट का अच्छे से सामना कर रहे। देश में 93.5 प्रतिशत लोगों का मानना ​​है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार कोरोना वायरस के प्रकोप को प्रभावी ढंग से संभाल रही है। बता दें केंद्र सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया था, जिसे बाद में 3 मई तक बढ़ा दिया गया।

76 परसेंट से 93 परसेंट हुआ विश्वास

आईएएनएस-सी-वोटर कोविड -19 ट्रैकर के अनुसार, बंद के पहले दिन मोदी सरकार पर भरोसा करने वालों की संख्या 76त्न थी, लेकिन अब 21 अप्रैल तक 93.5 प्रतिशत हो गया है। सर्वेक्षण में जारी बयान में कहा गया, "मुझे लगता है कि भारत सरकार कोरोना वायरस (प्रकोप) को अच्छी तरह से संभाल रही है।' बता दें इस सर्वे में लोगों से ये सवाल 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच किया गया था। 16 अप्रैल को, 75.8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें सरकार पर भरोसा है, लेकिन देश में कड़े प्रतिबंध लगाए जाने के बाद प्रतिशत में वृद्धि हुई।

भारत में कोरोना का संकट

देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या दिनों दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 21,393 पहुंच गए हैं। वहीं इससे 681 लोगों की मौत हो गई है। इस समय सक्रिय मामले 16,454 हैं जबकि 4,257 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं मरीज पलायन कर गया है। कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि बुधवार शाम से कुल 29 मौतें हुईं, जिनमें से 18 मौतें महाराष्ट्र से हुईं, आठ गुजरात से, दो राजस्थान से और एक दिल्ली से हुई। 681 मौतों में से महाराष्ट्र में 269 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गुजरात में 103 लोगों की मौत, मध्य प्रदेश में 80 लोगों की मौत है।

National News inextlive from India News Desk