बागपत (एएनआई)। भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा एक टीम हैं। वह बीजेपी के 'चाचा जान' हैं। उनके पास बीजेपी का आशीर्वाद है। वे उन्हें गाली देंगे, लेकिन वह उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं करेंगे। बीजेपी उनकी मदद लेगी। किसानों को समझना होगा कि यह उनकी चाल। ओवैसी दोहरे चेहरे हैं। वह किसानों को बर्बाद कर देंगे। वे चुनाव के दौरान साजिश रचेंगे लेकिन जैसा कि जिला पंचायत चुनावों ने सुझाव दिया है।

हम किसान दिल्ली की सीमा को नहीं छोड़ेंगे, चाहे कितना भी समय लगे
राकेश टिकैत ने कहा कि बागपत में लोग क्रांतिकारी हैं। उन्होंने धमकी दी कि जब तक सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती और कानूनों को निरस्त नहीं करती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। हम किसान दिल्ली की सीमा को नहीं छोड़ेंगे, चाहे कितना भी समय लगे। हम अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे। उन्हें हमें बताना होगा कि उन्हें कौन अधिक प्रिय है, किसान या कॉरपोरेट। टिकैत ने कहा, किसानों को तब तक लाभ नहीं मिलेगा जब तक कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाले कानून पेश नहीं किए जाते।

किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र के नए श्रम कानूनों पर भी चिंता जताई
किसान नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र कॉरपोरेट्स द्वारा चलाया जा रहा है। राकेश टिकैत ने केंद्र के नए श्रम कानूनों पर भी चिंता जताई। बीकेयू नेता ने कहा, "कारखाने के कर्मचारी अब आंदोलन नहीं कर सकते और संगठन नहीं बना सकते। वे सब कुछ बेच रहे हैं। वे मंडियों को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं। किसान उपज व्‍यापार एवं वाणिज्‍य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020 , किसानों (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) का मूल्‍य आश्‍वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और आवश्‍यक वस्‍तु (संशोधन) विधेयक, 2020 का विरोध हो रहा है

National News inextlive from India News Desk