RANCHI:बीके बिड़ला ट्रॉफी अंडर-क्ब् के सोमवार को खेले गए एक मैच में ऑक्सफोर्ड ब्लू ने आरसीए ग्रीन को भ्ख् रनों से हरा दिया। इसमें सूफियान ने धमाकेदार 90 रनों की पारी खेली। ऑक्सफोर्ड ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्0 ओवर में छह विकेट खोकर क्8ख् रन बनाए। नौशाद ने फ्ख् व फैजान ने भी फ्0 रनों का योगदान दिया। वहीं, रियान ने ख्7 रन देकर तीन व हर्ष ने फ्भ् रन देकर दो विकेट झटके। इसके बाद जवाबी पारी खेलने उतरी आरसीए ग्रीन की टीम फ्0 ओवर में नौ विकेट खोकर क्फ्0 रन ही बना पाई। हर्ष ने ख्7, रियान ने ख्भ् रन बनाए। जबकि आयान ने दो विकेट पर ख्भ् रन तथा सुफियान ने ख्क् रन देकर दो विकेट हासिल किए।

डीजीपी ने विजेता पुलिस खिलाडि़यों को सम्मानित किया

अखिल भारतीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता ख्0क्म् में झारखंड पुलिस के विजेता खिलाडि़यों समेत खेल प्रभारी असीम कुमार दासगुप्ता को डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को सम्मानित किया। पुलिस मुख्यालय स्थित डीजीपी ऑफिस में सम्मान समारोह हुआ। इनमें स्वर्ण पदक विजेता सहायक अवर निरीक्षक शाहिना परवीन (ताइक्वांडो), सहायक अवर निरीक्षक अमासी बारला (वुशू), आरक्षी/क्म्8 मनोज कुमार मांझी (वुशू) सहित फ्ख्वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक चैम्पियनशिप (कोयम्बटूर) के स्वर्ण पदक विजेता रामदेव तिग्गा, प्रियंका केरकेट्टा व अनुरूपा कुमारी शामिल हैं। डीजीपी ने सभी विजेता खिलाडि़गयों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।