अफरातफरी मच गई

राममनोहर लोहिया आयुर्वेदिक संस्थान में कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी के सुरक्षा कर्मी की पिस्टल एमआरआइ मशीन में चिपकने की घटना के बाद भी पैथालॉजी सेंटरों ने सबक नहीं लिया। नतीजा यह हुआ कि एलएलआर (हैलट) अस्पताल परिसर स्थित लाइफ लाइन स्पाइरल सिटी स्कैन सेंटर में लापरवाही के चलते शुक्रवार रात सिटी स्कैन के दौरान 55 वर्षीय मरीज महेंद्र तिवारी आक्सीजन सिलेंडर के साथ एमआरआइ कक्ष में चले गए। आक्सीजन सिलेंडर के फुल पावर मैग्नेट रेंज में आते ही मशीन ने उसे खींच लिया और तेज धमाके साथ मशीन बंद होने से अफरातफरी मच गई।

लापरवाही का आलम: up के इन हॉस्‍पि‍टल्‍स में mri मशीनों में इंसानों की जगह हो रही स‍िलेंडर व प‍िस्‍टल की स्‍कैन‍िंग

मशीन खराब हो गई

मरीज के साथ वहां मौजूद स्टाफ बाल-बाल बच गए। मौके पर रेडियोलाजिस्ट डा. एके पांडेय नहीं मिले। उनसे बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और फिर स्विच ऑफ कर लिया। सिलेंडर चिपकने से मशीन खराब हो गई। जानकारों के मुताबिक एमआरआइ मशीन को बनने में तीन से चार दिन का वक्त और करीब 40 लाख रुपये का खर्च आएगा। मशीन खराब होने से अब मरीजों को महंगी दर पर बाहर से एमआरआइ कराना पड़ेगा। मशीन से सिलेंडर निकालने के लिए टेक्निकल टीम को मशीन के कंसोल एरिया में मैग्नेटिक फील्ड को पूरी तरह डिफ्यूज करना होगा। जैसा कि मंत्री के सुरक्षा कर्मी की मशीन में फंसी पिस्टल निकालने के लिए किया गया था।

 

ऐसे पंहुचा था सिलेंडर

रात करीब 11 बजे हुई घटना लापरवाही के चलते हुई। मैग्नेटिक फील्ड के पावरफुल होने के कारण एमआरआइ रूम में लोहे की किसी भी चीज को ले जाना प्रतिबंधित है। यहां तक सभी जेवर भी उतरवा लिए जाते हैं और जिस व्यक्ति के शरीर में स्टील रॉड पड़ी होती है, उसका एमआरआइ नहीं होता। स्टाफ ने इसे नहीं समझा और आक्सीजन सिलेंडर भी एमआरआइ रूम में जाने दिया, जिससे हादसा हो गया।

लापरवाही का आलम: up के इन हॉस्‍पि‍टल्‍स में mri मशीनों में इंसानों की जगह हो रही स‍िलेंडर व प‍िस्‍टल की स्‍कैन‍िंग

पहले भी हो चुकी लापरवाही

इसी साल जून में खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी हरदोई में एक कार्यक्रम में गए थे। इस दौरान वह यहां पर बेहोश हो गए। ऐसे में उन्हें स्थानीय डॉक्टरों की सलाह के बाद शाम के समय लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लाया गया था। इस दौरान मंत्रीजी का सुरक्षा गार्ड एमआरआई रूम में बंदूक लेकर घुस गया। ऐसे में मशीन में लगे चुंबक ने बंदूक को खींच लिया। इतना ही नहीं तेज आवाज के साथ मशीन बंद हो गई। इस दौरान वहां पर अफरातफरी मच गई थी।उपराष्ट्रपति बनने के बाद वैंकेया नायडू 28 दिन में चले थे दुबले होने, जो हुआ उससे आप भी हो जाएं एलर्ट

National News inextlive from India News Desk