- दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का हुआ समापन

काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्टूडेंट्स की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी का मंगलवार को समापन हो गया। अंतिम दिन भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। चीफ गेस्ट संकायाध्यक्ष प्रो। शशि देवी सिंह ने कहा कि काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। फिर भी यहां के छात्रों ने उत्साहपूर्वक जो रंग भरा है वह शानदार है। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा। सुनील कुमार विश्वकर्मा ने भी छात्रों की बनाई पेंटिंग की सराहना की। इसके अलावा प्रदर्शनी में बेहतर पेंटिंग के लिए फ‌र्स्ट प्राइज खुशबू कुमारी, सृजेता को सेकेंड और थर्ड अवार्ड रोमिता सिंह को दिया गया। इस अवसर पर डॉ। पीतांबर दास, जयप्रकाश शर्मा, भंते दत्त प्रिय, हेमंत निराला, डा। शत्रुघन प्रसाद, सुमित घोष, डा। शशिकांत नाग, डा। स्नेहलता कुशवाहा, शालिनी कश्यप, आकाश सेठ, हिमांशु, पंकज व डा। संतोष आर्य मौजूद रहे।