पजावा और पथरचट्टी रामलीला कमेटी के भरत मिलाप में उमड़ी भीड़

ALLAHABAD: दशहरा के अगले दिन इलाहाबाद में भरत मिलाप का आयोजन किया गया। जिस तरह दशहरा का मेला देखने के लिए भीड़ उमड़ी ठीक उसी तरह लोकनाथ चौराहे से लेकर चौक कोतवाली तक का पूरा इलाका भरत मिलाप को देखने के लिए घंटों खड़ा रहा।

चौक कोतवाली के सामने आयोजन

पजावा रामलीला कमेटी की ओर से चौक कोतवाली के सामने समारोह हुआ। रामभवन चौराहे से भगवान राम व लक्ष्मण की सवारी निकली तो नखासकोहना की ओर से भरत व शत्रुघ्न की सवारी मंच पर पहुंची। आचार्य गोपाल दास बाबा ने रोली, अक्षत व तिलक लगाकर भगवान की आरती उतारी। कमेटी के पदाधिकारियों ने भगवान राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न को माला पहनाया। चारों भाई गले मिले तो यह दृष्य देखकर हर किसी की आंख भर आई।

लोकनाथ चौराहे पर आयोजन

पथरचट्टी रामलीला कमेटी ने लोकनाथ चौराहे पर मिलन समारोह का आयोजन किया। कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पं। मुकेश पाठक ने भगवान का पूजन-अर्चन किया। फिर भरत व शत्रुघ्न बड़े भाई राम व लक्ष्मण से गले मिले तो उनकी आंखे छलक उठीं। संचालन कमेटी के प्रवक्ता लल्लू लाल गुप्ता सौरभ का रहा।