जम्मू (पीटीआई) पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के तीन सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास चौकियों और गांवों पर गोलाबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के बाद भारतीय सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। यह जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलीबारी का लगातार छठा दिन है। प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, 'आज लगभग सुबह 11 बजे, पाकिस्तान सेना ने पुंछ के कासबा, शाहपुर और किरनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों मोर्टार से गोलाबारी कर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू कर दिया। अंतिम रिपोर्ट आने तक दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी की जा रही थी।' पाकिस्तानी गोलाबारी के दौरान किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

पाक की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन में आई है तेजी

बता दें कि एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन में तेजी आई है। पाकिस्तान एलओसी पर कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र में रक्षा चौकियों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाता रहा है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास चौकियों व गांवों पर जमकर गोलाबारी की थी। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'इस गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। लगभग सुबह 11:30 बजे पाकिस्तान सेना ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलाबारी कर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया।'

National News inextlive from India News Desk