जम्मू (पीटीआई)पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारी गोलाबारी की, जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। यह जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलीबारी का लगातार पांचवां दिन है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'आज सुबह लगभग 09:30 बजे, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के किरनी और देगवार सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार दागकर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया।' उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और अंतिम रिपोर्ट आने तक दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलाबारी की जा रही थी।

किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं

हालांकि, पाकिस्तानी गोलाबारी के दौरान किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। बात दें कि पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सुबह लगभग 7:30 बजे, पाक ने छोटे हथियारों और मोर्टार के साथ गोलाबारी करके युद्धविराम का उल्लंघन शुरू कर दिया। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान इस क्षेत्र में बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने सोमवार को जम्मू और कश्मीर में पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। रविवार को भी पाकिस्तान ने पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।

National News inextlive from India News Desk