जम्मू (पीटीआई) पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास चौकियों व गांवों पर जमकर गोलाबारी की। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'इस गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। लगभग सुबह 11:30 बजे पाकिस्तान सेना ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलाबारी कर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया।' बता दें कि अंतिम रिपोर्ट आने पर दोनों पक्षों के बीच सीमा पर गोलाबारी चल रही थी। यह जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी बलों द्वारा गोलाबारी का लगातार 17 वां दिन है।

बुधवार को मारे गए दो आतंकी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पहले दो आतंकवादी मारे गए। थोड़ी देर बार फिर दो ढेर हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को मंगलवार रात शोपियां के मेलहोरा इलाके में आतंवादियों के होने की खुफिया सूचना मिली थी। इस दाैरान सुरक्षा बलों ने पूरे इलाको को घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया।इस दाैरान खुद को चारो तरफ से घिरा देखकर कुछ छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। इस पर आतंकवादियों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।

National News inextlive from India News Desk