कराची (पीटीआई)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक डेंटल कॉलेज में पढ़ने वाली हिंदू छात्रा नमृता चांदनी हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई है। नमृता की गर्दन में रस्सी कसी हुई थी। लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि नमृता ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है। सिंध प्रांत से इससे पहले कई हिंदू लड़कियों को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की खबरें आ चुकी हैं। लरकाना जिले के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा नमृता घोटकी जिले की रहने वाली थी। घोटकी में ही बीते रविवार को दंगाइयों ने कथित ईशनिंदा के मामले को लेकर एक मंदिर समेत हिंदुओं की कई संपत्तियों में तोड़फोड़ की थी।

बलूच नेता ने बताई पाक सेना की घटिया करतूत, कहा करते हैं महिलाओं के साथ दुष्कर्म

घबरा गई थीं उसके साथ पढ़ने वाली लड़कियां

सोमवार को लंबे समय तक नमृता के कमरे का दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर उसके साथ पढ़ने वाली लड़कियां घबरा गई थीं। एक ने पुलिस को बताया कि नमृता ना तो दरवाजे पर हो रही दस्तक का जवाब दे रही थी और ना ही उनके चिल्लाने का। उनकी सूचना पर जब हॉस्टल के चौकीदार ने दरवाजा तोड़ा तो नमृता का शव बिस्तर पर पड़ा था। कॉलेज की वाइस चांसलर अनिला अता उर रहमान ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है। मौत के सही कारण का पता जानने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

International News inextlive from World News Desk