सुनवाई कोई और करे इससे कोई आपत्ति नहीं
इस्लामाबाद (पीटीआई)।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार मामले में सजा सुनाने वाले जवाबदेही ब्यूरो की अदालत के जज मुहम्मद बशीर उनके खिलाफ चल रहे दो अन्य केसों की सुनवाई से अपना पांव पीछे खींच लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बशीर ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि शरीफ के खिलाफ कोर्ट में चल रहे दो अन्य भ्रष्टाचार के मुकदमे दूसरे जज के हवाले कर दिए जाएं। बता दें कि पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर जीजिया स्टील मिल्स और हिल मेटल कंपनी से जुड़े भ्रष्टाचार के दो अन्य मामले की सुनवाई कोई और करता है तो उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं होगी।

एवेनफील्ड मामले में सुनाई थी सजा
बता दें कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की अदालत के जज मुहम्मद बशीर ने छह जुलाई को एवेनफील्ड मामले में शरीफ को दोषी करार दिया था। उन्होंने पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी और इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई, वहीँ मरियम के पति मोहम्मद सफदर को भी एक साल की सजा सुनाई थी। तीनों को गिरफ्तार कर फिलहाल अदियाला जेल में रखा हैं, जहां नवाज और मरियम को 'बी' क्लास की सुविधाएं मिल रहीं हैं।

शरीफ के नाती करेंगे चुनाव प्रचार
गौरतलब है कि पाकिस्तान में जल्द ही आम चुनाव होना है। इसको लेकर चुनाव प्रचार और तैयारियां तेज हो गईं हैं। नवाज और उनकी बेटी मरियम की गिरफ्तारी को भी आम चुनाव के मुद्दे से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि 25 जुलाई को पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में नवाज सजा और वापसी के मुद्दे का पूरा फायदा उठाएंगे। इसके अलावा मीडिया में यह भी खबरे आ रही हैं कि नवाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर अब पाकिस्तान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी की तरफ से चुनाव प्रचार करेंगे।

नवाज शरीफ पाकिस्तान के लिए रवाना, गिरफ्तारी के लिए लाहौर शहर में 10,000 पुलिसकर्मी तैनात

लंदन में नवाज शरीफ के नाती और पोता गिरफ्तार, प्रदर्शनकारियों से मारपीट का आरोप

International News inextlive from World News Desk