इस्लामाबाद (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान में गुरुवार को दोनों सदन की संयुक्त सत्र बुलाई गई थी। इसमें विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया, जिसके चलते नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने संयुक्त सत्र को स्थगित कर दिया। बता दें कि सदन में विपक्षी सांसदों ने इसलिए हंगामा कर दिया क्योंकि पाकिस्तान सरकार ने सदन के उस दिन के एजेंडे में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 का विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया था। सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन व जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया था। राज्यसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार और जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक व जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पास हो गया था। इस फैसले के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पाकिस्तान में गुरुवार को दोनों सदन की संयुक्त सत्र बुलाई थी।

Article 370 पर राहुल गांधी बोले, सरकार कर रही शक्तियों का दुरुपयोग

इमरान खान नहीं थे उपस्थित

सदन में सत्र स्थगित होने के बाद, पाकिस्तान में विपक्षी नेता अहसान इकबाल ने संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बात की और बताया कि विपक्ष ने संसद में जमकर हंकामा किया क्योंकि सरकार ने अपने प्रस्ताव में अनुच्छेद 370 का उल्लेख नहीं किया था। उन्होंने कहा कि भारत ने कश्मीर को लेकर इतना बड़ा कदम उठाया और यहां इस प्रस्ताव का उल्लेख भी नहीं किया गया, इसी कारण आज विपक्ष ने विरोध किया। हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सदन में उपस्थिति नहीं हुए, इसपर भी विपक्षियों ने जमकर हंगामा किया।

International News inextlive from World News Desk