विस्फोटक बरामद

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में छापेमारी अभियान चलाया। लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर स्थिति लय्या में पुलिस की तलाशी के दौरान एक घर में आतंकी भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर आतंकियों ने भी पुलिस पर जवाबी गोलीबारी की। हालांकि इस दौरान 3 आतंकी मारे गए जबकि 3 भागने में सफल हो गए। पुलिस का कहना है कि इन आतंकियों के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ। जिससे साफ है कि यह किसी बड़े हमले को अंजाम देने की तैयारी में थे। मारे गए ये तीनों आतंकी आतंकी संगठन अलकायदा के थे।

पूछतांछ हो रही

वहीं इसके बाद पुलिस ने वहां आस पास के इलाकों में भी बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने करीब 200 से अधिक लोगों को शक आधार पर हिरासत में लिया है। पुलिस इन सभी से पूछतांछ कर रही हैं। बताते चलें कि अभी पाकिस्तान में चार दिन पहले ही एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। । पाक के खैबर पख्तूनख्वा जिले में बाचा खान यूनिवर्सिटी पर आतंकियों ने हमला बोल दिया था। जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जब कि काफी संख्या में लोग घायल हो गए थे। इस हमले के बाद से वहां पर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk