जम्मू (पीटीआई)। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलीबारी की है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सीमा पार से छोटे हथियारों से की जा रही तीव्र गोलीबारी सुबह करीब 10 बजे किरानी सेक्टर में शुरू हुई, जिस पर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने बिना किसी कारण के संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया और अंतिम रिपोर्ट मिलने पर दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलीबारी जारी थी। उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।
पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़
वहीं,जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शनिवार को हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जबकि तलाशी अभियान अभी भी जारी है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और समूह संबद्धता का पता लगाया जा रहा है।
National News inextlive from India News Desk