इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का सांसद अताउर रहमान गिरफ्तारी के डर से देश छोड़कर फरार हो गया है। उसपर यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ दुष्कर्म और 11 महीने तक ब्लैकमेल करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि सांसद सोमवार रात को पाकिस्तान से दुबई रवाना हुआ है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अताउर रहमान के पास इस साल सितंबर तक दुबई का वैलिड वीजा है। बता दें कि रहमान ने मुल्तान में एक छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और इस घिनौने करतूत का वीडियो भी बना लिया। वह इस वीडियो के जरिये छात्रा को करीब एक साल तक धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया था कि सांसद वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देता था।

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाक कोर्ट में दोषी करार, पाकिस्तान के गुजरात में शिफ्ट किया गया केस

मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद दर्ज की गई एफआईआर

पीड़िता के बार-बार प्रयास करने के बावजूद पुलिस ने सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पीड़िता द्वारा एक आवेदन देने के बाद स्थानीय मजिस्ट्रेट ने घटना का संज्ञान लिया। बाद में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पीड़िता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। बता दें कि जब यह अपराध हुआ, उस वक्त पीड़िता आरोपी के एक एनजीओ में काम कर करती थी। बताया जा रहा है कि सांसद ने कथित तौर पर पीड़िता को केस वापस लेने के लिए कुछ पैसे देने की भी कोशिश की थी। इस मामले पर काम कर रही पुलिस टीम ने पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) कैप्टन (retd) आरिफ नवाज खान को एक रिपोर्ट सौंपी है।

International News inextlive from World News Desk