कानपुर। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 27 साल के पेसर आमिर ने शुक्रवार को अपने रिटायरमेंट का एलान किया। बाएं हाथ के गेंदबाज आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेटर भेजकर अपने संन्यास की जानकरी दी। इस पत्र में आमिर ने लिखा कि वो क्रिकेट के सबसे बड़े फाॅर्मेट को अलविदा कह रहे हैं। मगर वनडे और टी-20 के लिए उपलब्ध रहेंगे।

पाक क्रिकेट बोर्ड को भेजा लेटर
आमिर ने अपने लेटर में यह भी लिखा, 'पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना गर्व की बात है। मगर अब मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में बेहतर करने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं। पाकिस्तान क्रिेकट टीम के लिए खेलना मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश थी मगर अब मैं सीमित ओवरों के खेल में इसे पूरा करूंगा। मैं अपनी टीम के लिए आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं, इसमें अगले साल होने वाला आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप भी शामिल है।' आमिर आगे लिखते हैं, 'संन्यास का फैसला लेना आसान नहीं था मगर मैं काफी समय से इसके बारे में सोच रहा था। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हो रही है, ऐसे में पाक टीम में टैलेंटेड और युवा गेंदबाज को मौका मिल सके इसलिए मैं ये जगह खाली कर रहा।'


वर्ल्डकप में चटकाए थे 17 विकेट

इंग्लैंड में आयोजित किए गए 2019 वर्ल्डकप में मोहम्मद आमिर पहले पाक टीम का हिस्सा नहीं थे, बाद में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई और शानदार प्रदर्शन किया। पाक टीम भले ही सेमीफाइनल से पहले बाहर हो गई मगर आमिर ने 8 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे।

पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम पर कई लड़कियों को धोखा देने का आरोप


2017 चैंपियंस ट्राॅफ फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों की तोड़ी कमर

भारत के खिलाफ आमिर की गेंदे बल्लेबाज को अक्सर खामोश रखती हैं। साल 2017 में लंदन में खेला गया चैंपियंस ट्राॅफी का मुकाबला कौन भूल सकता है जिसमें आमिर ने भारतीय टाॅप आर्डर बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी। इस मैच मे आमिर ने रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली को पवेलियन भेजा था। जिसके चलते भारत वो मैच 180 रन के बड़े अंतर से हार गया था।

11वें नंबर का बल्लेबाज आया ओपनिंग करने और ठोंक दिए 92 रन, बना दिया विश्व रिकाॅर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk