इस्लामाबाद (एएनआई) पायलटों के संगठन और विमानन विशेषज्ञों के प्रतिनिधियों ने कराची में पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन (पीआईए) विमान दुर्घटना में वायु सेना की अगुवाई वाली जांच पर चिंता व्यक्त की है, जिसमें पिछले सप्ताह 97 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान एयरलाइंस के पायलट एसोसिएशन (पलपा) के सचिव कैप्टन इमरान नारेजो ने शनिवार को डॉन से फोन पर बात करते हुए कहा, 'जांच दल संतुलित नहीं है क्योंकि इसमें कमर्शियल पायलटों के प्रतिनिधित्व की कमी है। वाणिज्यिक पायलटों ने वाणिज्यिक जेटलाइनरों से जुड़ी दुर्घटनाओं को बेहतर ढंग से समझा है।'

विमान दुर्घटना की जांच के लिए पायलट को शामिल करना जरुरी

इस्लामाबाद ने एक चार सदस्यीय 'जांच टीम' नियुक्त किया है, जिसमें विमान दुर्घटना जांच बोर्ड के अधिकारी, दो वायु सेना के अधिकारी और चौथे सदस्य को पाकिस्तान वायु सेना के सुरक्षा बोर्ड से चुना गया है। टीम में कोई कमर्शियल पायलट नहीं है, जिसे कम से कम संभव समय के भीतर अपने निष्कर्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। एक अन्य पलपा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि किसी भी जांच के लिए दुर्घटना में शामिल विमान के प्रकार के लिए 'रेटेड पायलट' शामिल करना महत्वपूर्ण है। वहीं, एक तीसरे पायलट ने कहा कि उस विशेष प्रकार के विमान पर अनुभव के साथ पायलट की अनुपस्थिति हमेशा जांच के लिए एक बाधा बनी रहेगी। बता दें कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की विमान दुर्घटना पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट में पायलट के विमान को संभालने को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या विमान पीके -8303 की दुर्घटना पायलट त्रुटि या तकनीकी गड़बड़ के कारण हुई है।

International News inextlive from World News Desk