लाहौर (पीटीआई)पाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने जमीन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के 70 वर्षीय सुप्रीमो, इस वक्त अपने इलाज के लिए लंदन में हैं। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अधिकारियों के अनुसार, शरीफ ने 1986 में जंग समूह के प्रधान संपादक मीर शकीलुर रहमान को अवैध रूप से जमीन लीज पर दिया था, तब वह पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे। एनएबी के एक अधिकारी ने रविवार को पीटीआई को बताया, 'एनएबी ने जंग समूह के प्रधान संपादक रहमान से जुड़े भूमि मामले में पीएमएल-एन के सर्वोच्च नेता नवाज शरीफ के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। शरीफ को इस मामले में नोटिस भेजी गई है लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वह इस वक्त इलाज के लिए लंदन में है।'

नवाज शरीफ कई मामलों का कर रहे हैं सामना

बता दें कि तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को देश में कई मामलों का सामना करना पड़ रहा है। 27 मार्च को एनएबी ने शरीफ को एक प्रश्नावली भेजी और उन्हें अपना बयान दर्ज करने के लिए 31 मार्च को ब्यूरो कार्यालय में बुलाया। 15 मार्च को फिर से, NAB के लाहौर कार्यालय ने शरीफ को 20 मार्च को ब्यूरो के सामने पेश होने के लिए बुलाया लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। 12 मार्च को एनएबी ने मामले में रहमान को गिरफ्तार किया। वह 28 अप्रैल तक रिमांड पर ब्यूरो की हिरासत में है। लाहौर उच्च न्यायालय ने शरीफ को चार सप्ताह के लिए चिकित्सा आधार पर विदेश जाने की अनुमति दी थी, इसके बाद इलाज के लिए वह नवंबर में लंदन के लिए रवाना हो गए।

International News inextlive from World News Desk