जम्मू (पीटीआई)। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसकी सेना ने आज गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोली बारी शुरू की। इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना ने इससे सटे गांवों और आगे की चौकियों को निशाना बनाया। इन इलाकों में गोलीबारी और गोलाबारी तेज कर दी। पाकिस्तानी सेना पिछले 12 दिनों से मोर्टार और छोटे हथियारों के साथ एलओसी के साथ सिविल इलाकों में हमले कर रही है।

नौशेरा सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया
इस संबंध में रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, आज सुबह के समय पाकिस्तान की सेना ने छोटे हथियारों से फायरिंग करके पुंछ के कासबा और किरनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू किया। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलीबारी करके राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

भारतीय सेना पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही

लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा कि भारतीय सेना इन सभी क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।पाकिस्तान की सेना ने नौशेरा, क़स्बा और किरनी सेक्टरों में बस्तियों को निशाना बनाकर लोगों में डर पैदा कर दिया है। पिछले सप्ताह पाकिस्तान के गोलाबारी में तीन नागरिकों के मारे जाने के बाद से राजौरी, पुंछ और कुपवाड़ा में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास के गांवों में रहने वाले लोग आतंक की चपेट में हैं।

National News inextlive from India News Desk