जल्दी-जल्दी चार झटके

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 136 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत सोहेल तनवीर चामू चिभाभा (3) को क्लीन बोल्ड करके बिगाड़ी। इसके बाद उसे जल्दी-जल्दी चार झटके लगे। सीन विलियम्स (नाबाद 40 रन) और सिकंदर रजा (36) ने पांचवे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करके जिम्बाब्वे की जीत की उम्मीद जरूर जगाई। इमरान खान ने सिकंदर को बोल्ड करके मेजबान टीम के सपने को चकनाचूर कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद इरफान और इमरान खान ने दो-दो विकेट लिए।

क्रीमर के हाथों झिलवाया

सोहेल तनवीर और इमाद वसीम ने एक-एक सफलता हासिल की। इससे पहले पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। अहमद शहजाद (7) को पयांगारा ने क्रीमर के हाथों झिलवाया। इसके बाद मोहम्मद हफीज (17) और शोएब मकसूद (26) ने पारी को संभाला लेकिन उनके आउट होने के बाद मेहमान टीम की हालत पतली हो गई। हालांकि उमर अकमल (नाबाद 38 रन) और इमाद वसीम (नाबाद 13 रन) ने पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जिम्बाब्वे की तरफ से पनयांगरा और जोंगवे ने दो-दो तथा क्रीमर व उत्सेया ने एक-एक विकेट लिया।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk