इस्लामाबाद (पीटीआई/आईएएनएस)। पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना वायरस से अब तक 240,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,359 नये मामले सामने आए हैं। एक दिन में 61 कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी से देश में अब तक कुल 4,983 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक नोवल कोरोना वायरस से 145,311 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कोविड-19 के 2,193 गंभीर मरीजों में से 435 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। सिंध में सबसे ज्यादा 99,362, पंजाब में 84,587, खैबर पख्तूनख्वा में 29,052, इस्लामाबाद में 13,731, बलोचिस्तान में 11,052, गिलगित बाल्टिस्तान में 1,605 और पाक अधिकृत कश्मीर में 1,459 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

30 शहरों में स्मार्ट लाॅकडाउन

कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने 30 शहरों में स्मार्ट लाॅकडाउन की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान का हवाला देते हुए शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बुधवार को रिपोर्ट में कहा है कि पीएम इमरान खान के नेतृत्व में देश में कोविड-19 के हालात और उस पर नियंत्रण की नीतियों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि स्मार्ट लाॅकडाउन की वजह से देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने में काफी मदद मिली है। हालांकि पूर्ण लाॅकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा था।

शिक्षा मंत्री ने कहा सितंबर में खोले जाएं स्कूल

प्रांतीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि सितंबर के महीने में पूरे पाकिस्तान में स्कूल दोबारा खोले जाएं। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी (एनसीसी) को ही करना है। सभी प्रांतों के शिक्षा मंत्रियों की वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई एक बैठक में यह बात उठी कि सितंबर के पहले सप्ताह में स्कूल और शिक्षण संस्थान दोबारा खोले जाने चाहिए। हालांकि ऐसा हेल्थ मिनिस्ट्री और एनसीसी की स्वीकृति के बाद ही हो पाएगा। पहले निर्णय लिया गया था कि 15 जुलाई तक देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि दोबारा स्कूल खोलने को लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर सरकार विचार कर रही है।

International News inextlive from World News Desk