दुबई में हुए इस मैच में एक समय पाकिस्तान की स्थिति बहुत खराब थी जहां टीम पहली पारी में सिर्फ़ 99 रन बनाकर आउट हो गई थी। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 42 रनों की बढ़त भी हासिल की लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तान की बेजोड़ बल्लेबाज़ी और बेहतरीन गेंदबाज़ी ने पासा पलट दिया।

पाकिस्तान के लिए यह जीत बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तानी क्रिकेट बेहद ख़राब दौर से गुज़र रहा है। सीरिज़ के तीनों मैच पाकिस्तान ने जीते हैं लेकिन तीसरा और आखिरी मैच ज़बर्दस्त रहा। पूरी टीम पहली पारी में 99 रन पर आउट होने के बाद टीम ने दूसरी पारी में ज़बर्दस्त वापसी की।

पहले तो पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 141 रनों पर आउट किया और उसके बाद बल्लेबाज़ी में कमाल किया। दूसरी पारी में युनूस खान और अज़हर अली के शतक सबसे यादगार माने जाएंगे। युनूस ने जहां 127 रन बनाए वहीं अज़हर अली ने 157 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड के पास जीत के लिए जो लक्ष्य था उससे 71 रन पहले ही टीम आउट हो गई। इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 252 रनों पर सिमट गई और टीम मैच ड्रा तक नहीं कर सकी। पाकिस्तान की तरफ से सईद अज़मल और अब्दुर्रहमान ने सात सात विकेट लिए जबकि उमर गुल ने छह विकेट लिए।

International News inextlive from World News Desk