1992 में भी क्रिकेट वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में ही खेला गया था. तब पाकिस्तान की टीम ने इमरान खान की कैप्टनशिप में ये चैंपियनशिप जीती थी. यही वजह की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि PCB को लगता है कि इमरान इस टीम को सही एडवाइज दे सकते हैं, और उनकी बातों से टीम का मॉरल बूस्ट होगा. पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट में इमरान खान के सजेशंस को खासी इंर्पोटेंस मिलती है. सेटर डे को पाकिस्तान की टीम प्राइम मिनिस्टर नवाज़ शरीफ़ से मिलने जाएगी, इसके बाद टीम इमरान खान से भी मिल सकती है.

इस बीच 1992 वर्ल्ड चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे एक और फारमर क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि कंवेंशनल कंपटीटर्स इंडिया ओर पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप के अपने पूल के फर्स्ट मैच में ही आमने सामने होंगे, क्योंकि उनको लगता है कि इस तरह से दोनों ही टीमों के ऊपर एक दूसरे से मुकाबला करने का जो प्रेशर होता है वो खत्म, हो जाएगा और वो बाकी मैचेज में अपना नेचुरल गेम खेल सकेंगी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 14 फरवरी से स्टार्ट हो रहा है और इंडिया पाकिस्तान 15 फरवरी को अपने फर्स्ट लीग मैच में एक दूसरे को चैलेंज करेगे. एडिलेड में होने वाले सुपर क्लैश की टिकटस पहले ही सेल हो चुकी हैं.

हालाकि अब तक हुए सारे क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडिया को पाकिस्तान से कभी हारना नहीं पड़ा है, लेकिन इस महामुकाबले के ये सबसे प्रेशर वाले मैच जरूर रहे हैं. इंडियन टीम काफी टाइम से ऑस्ट्रेलिया में है और इस वजह से वहां के इनवायरमेंट में ढल चुकी है इसका फायदा भी भारत को मिलने की चांसेज हैं. 1992 में पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप के एक पहले से ऑस्ट्रेलिया में थी और एक भी प्रेक्टिस मैच नहीं जीत पाई, लेकिन वो वर्ल्ड कप जीतने में सक्सेजफुल रही थी.

इस बार पाकिस्तानी टीम में मिस्बाह उल हक, यूनुस खान, शाहिद आफरीदी और अहमद शहज़ाद जैसे प्लेयर्स से काफी उम्मीद की जा रही है. वैसे पाकिस्तान को अपने पेस बॉलर उमर गुल की इंजरी और सईद अजमल पर लगे बैन से बड़ा झटका लगा है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk