इस्लामाबाद (एएनआई)। Pakistan floods 2022: पाकिस्‍तान में सामान्‍य से अधिक बारिश के कारण देश भर में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह हो गई है। इस कारण सरकार ने नेशनल इमरजेंसी लागू कर दी है। बाढ़ से खासतौर पर पाकिस्तान के दक्षिणी इलाके अधिक प्रभावित हैं। इस कारण सिंध के 23 जिलों को "आपदा प्रभावित" घोषित कर दिया गया है। । बाढ़ की खतरनाक स्थिति को देखते हुए, क्लाइमेट चेन्ज मिनिस्टर शेरी रहमान ने बताया कि एनडीएमए में प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ द्वारा एक "वॉर रूम" स्थापित किया गया है, जहाँ से देशभर के सभी इलाकों में राहत कार्यों को मैनेज किया जाएगा। हालांकि लगातार हो रही भयानक बारिश के कारण राहत कार्यों को अंजाम देना मुश्किल हो गया है, विशेष रूप से हेलीकॉप्टर की उड़ाने बारिश से काफी प्रभावित हो रही हैं।

देश में बारिश और बाढ़ ने छीना 3 करोड़ लोगों का आशियाना
इस्लामाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री शेरी रहमान ने बताया कि, पाकिस्तान मानसून की अपनी आठवीं साइकिल से गुजर रहा है, आम तौर पर देश में मानसूनी बारिश की केवल तीन से चार साइकिल ही होती हैं। पाकिस्तान एक अपूर्व मानसून के दौर में है। वेदर डेटा रिपोर्ट की मानें तो उसके सितंबर में एक और रेन साइकिल आने की पूरी संभावना है। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) के लेटेस्‍ट डेटा के मुताबिक, बारिश और बाढ़ ने अब तक करीब 343 बच्चों सहित 937 लोगों की जान ले ली है। सबसे ज्‍यादा 306 जानें सिंध प्रांत में गई हैं। साथ ही इस आपदा ने कम से कम 30 मिलियन लोगों के सिर से छत छीन ली है।

बारिश और बाढ़ के कारण बह गए तमाम पुल
शेरी रहमान के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ ने देश के कई क्षेत्रों में पुलों और ढांचो को बहा दिया है। लगभग 30 मिलियन लोग आश्रय के बिना हैं, और उनके पास भोजन नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर राहत और मदद की मांग करते हुए, मंत्री ने कहा कि प्रांतों से जो मांग की जा रही है, उसके अनुसार सिंध ने दस लाख टेंट मांगे हैं और बलूचिस्तान ने 100,000 टेंट की मांग की है, उन्होंने कहा कि सभी टेंट निर्माताओं को जुटाया गया है साथ ही साथ और टेंटो के लिए बाहर के डोनर्स से भी संपर्क किया गया है।

International News inextlive from World News Desk