लखनऊ (आईएएनएस)। डाॅन अखबर के संपादक फाद हुसैन ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश द्वारा लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने की सराहना की है, जो पाकिस्तान नहीं करा पाया। हुसैन ने ट्वीट में कहा है कि पाकिस्तान और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से हुई मौतें बता रही हैं कि दोनों जगह कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी को किस प्रकार हैंडल किया गया और परिणाम क्या रहे। ग्राफ के मुताबिक, पाकिस्तान की जनसंख्या 20.8 करोड़ है जबकि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या पाकिस्तान से ज्यादा है। यूपी की पाॅपुलेशन 22.5 करोड़ है। लेकिन पाकिस्तान में कोविड-19 से होने वाली मौतें उत्तर प्रदेश की तुलना में 7 गुना ज्यादा है।

ट्वीट में टैग किया तुलनात्मक आंकड़ों भरा ग्राफ

हुसैन ने पाकिस्तान के परफार्मेंस की तुलना भारत के अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र से भी की है। उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में तुलनात्मक आंकड़ों को दर्शाने वाला एक ग्राफ भी टैग किया है। उनके ट्वीट में कहा गया है कि पाकिस्तान की तुलना में भारत के राज्य यूपी में कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा काफी कम है। महाराष्ट्र की जनसंख्या युवा होने और प्रति व्यक्ति जीडीपी अधिक होने के बावजूद वहां हालात खराब है। महाराष्ट्र को अपनी गलती के लिए उत्तर प्रदेश से सही पाठ पढ़ने की जरूरत है। वह यह कि आखिर उत्तर प्रदेश ने ऐसा क्या किया जो महाराष्ट्र नहीं कर सका।

उत्तर प्रदेश में विपक्ष हमलावर, पाक में प्रशंसा

हुसैन के एक लेख 'मैसेज दैट मैटर्स' के एक दिन बाद यह ट्वीट सामने आया है। विस्तार से लिखे इस लेख में इस बात का जिक्र है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी सरकार अपने मैसेज और कोविड-19 संकट के बीच किस प्रकार से जद्दोजहद कर रही है। यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब विपक्ष ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। विपक्ष का आरोप है कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट से राज्य के लोगों को उबारने और राहत देने में लापरवाही बरती है। विपक्ष का कहना है कि सरकार प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट के दौर में ठीक काम नहीं किया।

International News inextlive from World News Desk