कानपुर। पाकिस्तान के लिए आज का दिन बहुत खास है क्योंकि वहां की आवाम अपने नए प्रधानमंत्री को चुनने के लिए वोटिंग कर रही है। पाकिस्तान कुल 342 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें से जीतने वाली पार्टी को सिर्फ 272 सीटों पर कब्जा करना है। पाकिस्तान चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, 3,459 उम्मीदवार नेशनल असेंबली की 272 सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पंजाब, सिंध बलूचिस्तान और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांतीय असेंबली की 577 सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चुनाव में मेन मुकाबला नवाज शरीफ और इमरान खान के बीच है। आइये जानें इस बार पाकिस्तान चुनाव में कितना खर्च किया गया है।

2018 में हो रहा इतना खर्च
डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के आम चुनाव 2018 में कुल 440 बिलियन रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) खर्च किया गया है। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट में इस चुनाव में होने वाली खर्च की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि इस बार आम चुनाव में कुल 440 बिलियन रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) खर्च हुए हैं, इसमें से 21 बिलियन रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) चुनाव आयोग के कुल बजट पर खर्च हुआ है। इसके बाद 106 मिलियन रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) सारे मतदाताओं पर खर्च किया गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि हर एक मतदाताओं पर इलेक्शन कमीशन द्वारा 198 रुपये, उम्मीदवारों द्वारा 21 रुपये और उनके सुरक्षा व्यवस्था सहित अनेक चीजों पर 4151 रुपये खर्च किये गए हैं।

2008 के चुनाव का खर्च
अगर 2008 और 2013 के पाकिस्तान चुनाव पर चर्चा करें तो डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2008 के आम चुनाव में 200 बिलियन रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) खर्च किया गया था, जिसमे से चुनाव आयोग के कुल बजट पर 1.8 बिलियन रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) का खर्च आया था। इसके बाद 81 मिलियन रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) सभी पंजीकृत मतदाताओं पर खर्च हुआ था। उस वक्त चुनाव आयोग ने बताया था कि एक-एक मतदाताओं पर इलेक्शन कमीशन द्वारा 22 रुपये, उम्मीदवारों द्वारा 17 रुपये और व्यवस्था सहित अनेक चीजों पर 2469 रुपये खर्च किया गया।  
2013 चुनाव का खर्च
इसके बाद 2013 के पाकिस्तान चुनाव में 400 बिलियन रुपये खर्च हुआ था, जिसमे से चुनाव आयोग के कुल बजट पर 4.7 बिलियन रुपये का खर्च आया था। इसके बाद 86 मिलियन रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) सभी पंजीकृत मतदाताओं पर खर्च हुआ था। उस वक्त चुनाव आयोग ने बताया था कि एक-एक मतदाताओं पर इलेक्शन कमीशन द्वारा 58 रुपये, उम्मीदवारों द्वारा 16 रुपये और व्यवस्था सहित अनेक चीजों पर 4651 रुपये खर्च किया गया। बता दें कि 2013 के मुकाबले इस बार चुनाव आयोग के कुल बजट पर करीब पांच गुणा अधिक पैसे खर्च किये गए हैं।

पाकिस्तान में चुनाव का ऐसा है बंदोबस्त, पुलिस नहीं 1000 कफन किये गए तैयार

पाक चुनाव : सभी सर्वे इमरान खान के पक्ष में, अबकी बन सकते हैं प्रधानमंत्री

International News inextlive from World News Desk