रॉ के खिलाफ सुबूत नहीं

पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने हाल ही में अपना वाशिंगटन दौरा समाप्त किया है। उनके दौरे से पहले पाक मीडिया में इस बात पर जोर दिया जा रहा था कि एजाज चौधरी अपने अमेरिकी समकक्षों को रॉ के खिलाफ सुबूतों का एक पुलिंदा देने वाले हैं। लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि चौधरी ने अपने अमेरिकी दौरे को द्विपक्षीय रणनीतिक और आर्थिक संबंधों पर फोकस रखा है। ऐसा माना जा रहा है कि चौधरी ने अमेरिकी अधिकारियों को पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी गतिविधियों के बारे में बताया है। इसके साथ ही इन ऑपरेशंस की चुनौतियों से भी अवगत कराया है।

पाकिस्तान में हो सकते हैं सुबूत

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि वह यह बात कह सकते हैं कि पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने पाकिस्तान के आतंकवाद में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का हाथ होने से जुड़ा कोई सुबूत नहीं दिया है। हालांकि पाकिस्तान में ऐसा कोई सुबूतों का पुलिंदा हो सकता है लेकिन चौधरी ने अब तक ऐसी कोई जानकारी हमें नहीं दी है। पाकिस्तान सरकार इससे पहले भी अमेरिका के सामने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ को आरोपित कर चुकी है। लेकिन हर बार अमेरिकी सरकार ने इस संबंध में पुख्ता सुबूत मांगे है जिनको देने में पाकिस्तान हमेशा विफल रहा है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk