कोलकाता (पीटीआई)। पाकिस्तान के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे सकलैन मुश्ताक काफी वक्त तक इंग्लिश स्पिनरों को ट्रेनिंग देते रहे हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली और आदिल राशिद अक्सर विराट कोहली पर हावी रहे हैं। सकलैन पिछले साल विश्व कप तक स्पिन सलाहकार के रूप में इंग्लैंड से जुड़े थे। उन्होंने मोईन और राशिद दोनों को विराट को आउट करने की ट्रिक्स बताई थी और दोनों गेंदबाजों ने 6-6 बार विराट को पवेलियन भेजा है।

11 खिलाड़ियों के बराबर है कोहली

43 साल के पूर्व पाक क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने निखिल राज के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कहा, 'ये (कोहली) एक नहीं, ग्यारह है। मैं उन्हें (इंग्लिश स्पिनर्स) बताता था कि, विराट को आउट कर लिया समझो पूरी भारतीय टीम के विकेट गिर गए। वह ग्याहर खिलाड़ियों के बराबर है। आपको उसे ऐसे ही देखना होगा।' मुश्ताक ने आगे कहा, 'एक गेंदबाज के रूप में आपको अपने दिमाग में स्पष्ट होना होगा। आपके सामने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। जो किसी भी स्पिनर के सामने दिक्कत महसूस नहीं करता,। फिर आप चाहें बाएं हाथ के स्पिनर हों या दाएं हाथ के।'

राशिद को सिखाया था, कैसे आउट करें विराट को

सकलैन ने इंग्लिश स्पिनर्स को कोहली के खिलाफ रणनीति बनाने में मदद की थी। सकलैन कहते हैं, 'जब आप विराट के सामने गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो दबाव आप पर नहीं, कोहली पर होता है। क्योंकि पूरी दुनिया की नजर उस पर होती है। यह बात आपको दिमाग में रखनी चाहिए।' बता दें साल 2018 में आदिल रशीद ने हेडिंग्ले वनडे में विराट को एक जादुई गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था। राशिद ने यह गेंद लेग स्टंप पर फेंकी थी जो टर्न लेते हुए विराट का ऑफ स्टंप ले उड़ी। इस डिसमिसल के बाद विराट भी हक्के-बक्के रह गए थे।

इसे 'विराट वाला डिलीवरी' नाम दिया

पाक स्पिनर ने राशिद की इस गेंद को 'विराट वाला डिलीवरी' कहा था और राशिद से नेट में बार-बार इसी गेंद की प्रैक्टिस करवाई। यह एक वाइड बाॅल थी जो ड्रिफ्ट करते हुए स्टंप में जा लगी। सकलैन कहते हैं, 'यह ऐसी गेंदबाजी है जिसमें आपको जान लगानी पड़ती है। आपको पता है सामने वर्ल्ड क्लाॅस बैट्समैन है। मगर आपने सही तैयारी की है और रणनीति सफल हुई तो किसी को भी आउट कर सकते हैं। बतौर नंबर वन बल्लेबाज, उसके अंदर एक अहम होता है। अगर आप एक डाॅट बाॅल डालते हैं तो उसका इगो हर्ट होगा। फिर आप जाल फंसाकर उसे आउट कर सकते हैं। यह पूरी तरह से माइंड गेम है, आपको अपना स्टैंडर्ड हाई रखना होता है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk