पाकिस्तान से पीछे रह गया भारत

न्यूक्लियर वारहेड को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें सभी देशों के कुल न्यूक्लियर वारहेड की संख्या बताई गई है. इन आंकड़ों पर नजर डालें तो यह भारत के लिए चिंता का विषय बन सकता है. जी हां रिपोर्ट का कहना है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों के मामले में भारत से आगे है. इसके मुताबिक पाकिस्तान के पास पिछले साल 120 परमाणु हथियार थे. जबकि भारत के पास उस साल मात्र 110 परमाणु हथियार ही थे. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और रूस के पास 5-5 हजार परमाणु हथियार हैं. वहीं फ्रांस के पास 300, चीन के पास 250, ब्रिटेन के पास 225 और इजरायल के पास 80 परमाणु हथियार हैं.

जानें कितने देशों के पास हैं परमाणु हथियार का जखीरा :-

(1) United States :- दुनिया की सबसे ताकतवर कंट्री माने जाने वाली यूएसए इस लिस्ट में भी टॉप पर है. यूएसए के पास कुल 4,804 वार हेड हैं, जिनमें से 2,104 वार हेड एक्टिव हैं. यह सभी वार हेड न्यूक्लियर ट्रॉयड के अंतर्गत आते हैं. इसका मतलब यह हवा, जमीन और पानी तीनों जगहों से अटैक करने में सक्षम है.

(2) Russia :- रूस भी इस मामले में पीछे नहीं है. हालांकि कुल वार हेड की संख्या पर गौर करें, तो रूस के पास 4,480 वार हेड हैं, जोकि यूएसए से ज्यादा हैं. लेकिन इनमें से सिर्फ 1,600 ही एक्टिव हैं. यह सभी वार हेड भी न्यूक्लियर ट्रॉयड के अंतर्गत आते हैं. इसका मतलब यह हवा, जमीन और पानी तीनों जगहों से अटैक करने में सक्षम है.

(3) France :- फ्रांस के पास रूस से ज्यादा न्यूक्लियर वार हेड हैं. इस देश के पास 300 वार हेड हैं, जिनमें से 290 एक्टिव हैं. हालांकि कुल संख्या के मुकाबले फ्रांस के पास ज्यादा एक्टिव वार हेड हैं. यह पानी और हवा में मार करने में सक्षम हैं.

(4) United Kingdom :- रूस और यूएसए के मुकाबले यूएस के पास काफी कम परमाणु हथियार हैं. यूएस के पास कुल 225 वार हेड हैं, जिसमें 160 ही एक्टिव हैं. हालांकि यह सिर्फ सी-बेस्ड हथियार हैं जो पानी से ही अटैक करने में सक्षम हैं.

(5) China :- चीन भी इस लिस्ट में पीछे नहीं है. चीन के पास 250 न्यूक्लियर वार हेड हैं. हालांकि इनमें से अभी कोई एक्टिव नहीं है. यह जमीन और पानी से अटैक करने में सक्षम हैं.

(6) Pakistan :- पाकिस्तान के पास 120 न्यूक्लियर वार हेड है लेकिन अभी कोई एक्टिव नहीं है. यह जमीन और हवा से अटैक करने में सक्षम हैं.

(7) India :- भारत न्यूक्लियर वार हेड के मामले में पाकिस्तान से पीछे है. भारत के पास 110 न्यूक्लियर वार हेड हैं. जिनमें अभी कोई एक्टिव नहीं है. यह सभी जमीन और हवा से हमला करने में सक्षम हैं. बताते चलें कि भारत न्यूक्लियर ट्रॉयड को डेवलप करने में अग्रसर है.

(8) Israel :- इसराइल के पास 80 वार हेड हैं, हालांकि यह संख्या अभी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है. लेकिन बताया जाता है कि इसराइल परमाणु हथियार को लेकर काफी एक्टिव है. इसके अलावा यह जमीन और हवा से मार करने में सक्षम है.

(9) North Korea :- नार्थ कोरिया भले ही छोटा सा देश हो, लेकिन इसके पास भी 10 परमाणु हथियार हैं. इसमें अभी कोई एक्टिव नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह सिर्फ जमीन से मार करने में सक्षम हैं.

क्या है NPT, कौन से देश हैं शामिल

Non Proliferation Treaty (NPT) एक तरह की संधि होती है, जिसमें शामिल होने वाल देश अपनी न्यूक्लियर वार हेड की संख्या को घोषित करते हैं. इस संधि में अभी तक यूएसए, रूस, यूएस, फ्रांस और चीन शामिल हैं. यह सभी देश अपने-अपने परमाणु हथियार को अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर सामने लाते हैं. इसके साथ ही इनके परमाणु रिएक्टर की जांच के लिए भी छूट रहती है. हालांकि इस संधि में भारत, पाकिस्तान और नार्थ कोरिया जैसे देश शामिल नहीं है. भारत का कहना है कि वह अपने परमाणु हथियारों को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहता. वहीं भारत पर इस संधि में शामिल होने का लगातार दबाव भी पड़ता रहा है लेकिन भारत हमेशा ही मना करता आया है. इसके चलते भारत को यूरेनियम नहीं मिल सका था.

Interesting News inextlive from Interesting News Desk