पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान में हुआ था SIT गठन

पठानकोट आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान में गठित स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम SIT की सिफारिश के बाद कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने 13 जनवरी 2016 को नोटिफिकेशन जारी करके छह सदस्यीय टीम गठित की थी। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है उनमें पठानकोट हमले के मासटरमाइंड आतंकी मसूद अजहर का नाम शामिल नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक SIT ने इस मामले में मसूद अजहर से अब तक पूछताछ नहीं की है। जबकि उसे प्रोटेक्टिव कस्टडी में लिए जाने की बात सामने आई थी।

NSA ने दिए थे पाकिस्तानियों के शामिल होने के सबूत

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एसआईटी ने अपनी सिफारिशों में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार NSA अजीत डोभाल की ओर से उनके पाकिस्तानी समकक्ष नसीर खान जांजुआ को उपलब्ध कराए गए सबूतों का हवाला दिया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस मामले में शीर्ष अधिकारियों से चर्चा करने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। एफआईआर में मसूद अजहर का नाम शामिल नहीं किया गया। ।

International News inextlive from World News Desk