इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 18 वर्षीय हिंदू लड़की पूजा कुमारी के अपहरण की कोशिश की गयी थी, लड़की के विरोध करने पर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई। इस हत्या के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। डॉन अखबार के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हमलावर और उसके दो साथियों ने पूजा के घर में घुसकर उस पर गोलियां चलाई।

हर साल सैकड़ों मामले आते हैं सामने

यह पाकिस्तान में अकेली घटना नहीं है। ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट का कहना है कि हर साल सैकड़ों ईसाई और हिंदू लड़कियों को इस्लाम में धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है। अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं का अपहरण किया जाता है और उनका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया जाता है। राइट ग्रुप का कहना है कि देश के अल्पसंख्यक समुदाय लंबे समय से जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और शादी के मुद्दे का सामना कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों करतें हैं बिल का विरोध

कई ह्यूमन राइट ऑर्गेनाइजेशन ने पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाया है कि वह हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कोई कार्रवाई नहीं करते है। इससे पहले सिंध प्रांत की सरकार ने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और शादी पर बैन लगाने की कोशिश की थी। लेकिन धार्मिक प्रदर्शनकारियों ने यह कहते हुए बिल का विरोध किया कि लड़कियां मुस्लिम पुरुषों के प्यार में पड़ने के बाद ही धर्म परिवर्तन करती हैं, उनसे कोई जबरदस्ती नहीं करता है। पाकिस्तान ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की कुल 1.60 प्रतिशत और सिंध में 6.51 प्रतिशत जनसंख्या है।

International News inextlive from World News Desk