जम्मू (पीटीआई)।  पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी है। शनिवार को भी अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास  एक पाक नागरिक गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि एक 20 साल के पाकिस्तानी युवक को अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत की ओर घुसने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तानी युवक से भारत की सीमा में घुसने के मकसद को लेकर पूछताछ हो रही है।

बशरत अली के रूप में पहचान

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हुए युवक की पहचान पाकिस्तान के सियालकोट के रहने वाले बशरत अली के रूप में हुई है। पाकिस्तान नागरिक बशरत अली पाकिस्तान से भारत की ओर घुसा था और चंदू चैक गांव तक पहुंच गया था। इस दाैरान उसे आरएस पुरा सेक्टर के पास देखकर गांव के लोगों को शक हुआ। ऐसे में लोगों ने उसे तुंरत पकड़ लिया और फिर पुलिस को सौंप दिया।

जम्मू-कश्मीर : पुंछ और राजौरी में पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, मारे गए 16 जानवर

पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह कभी घुसपैठ की कोशिश तो कभी सीजफायर का उल्लंघन करता है। जब से भारत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की घोषणा की है, तब से पाकिस्तान  नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन का सहारा ले रहा है। पाकिस्तान ने इस साल अब तक 2,050 से अधिक सीजफायर का वाइलेशन किया है।

National News inextlive from India News Desk