इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान में संसद के निचले सदन ने मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को एक बार फिर तीन साल के लिए एक्सटेंशन देने को लेकर तीन महत्वपूर्ण बिल पारित किए हैं। खान के करीबी बाजवा को पिछले साल 29 नवंबर को अपने तीन साल के मूल कार्यकाल खत्म करने के बाद रिटायर होना था लेकिन पीएम इमरान खान ने 59 वर्षीय सेना प्रमुख को क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए उतने समय का एक और एक्सटेंशन दे दिया। हालांकि, 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के आदेश को खारिज कर दिया, उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख के कार्यकाल को विस्तार देने के लिए कोई कानून नहीं है। लेकिन शीर्ष अदालत ने सरकार द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद जनरल बाजवा को छह महीने का विस्तार दिया। पाक सरकार ने अपनी दलीलों में कहा कि संसद छह महीने के भीतर सेना प्रमुख के विस्तार/पुनः नियुक्ति पर एक कानून बनाएगी।

सरकार को मिला मुख्य विपक्षी दलों का साथ

लंबी बहस के बाद संसद में सरकार ने मुख्य विपक्षी दलों का समर्थन हासिल किया और सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों व कर्मचारियों की संयुक्त समिति के अध्यक्ष के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 60 से 64 वर्ष तक बढ़ाने के लिए नेशनल असेंबली में तीन बिल पेश किए। बता दें कि सोमवार को पहले रक्षा संबंधी स्थायी समिति द्वारा विधेयकों को मंजूरी दी गई, इसके बाद बिल को संसद के निचले सदन में पेश किया गया। नेशनल असेंबली द्वारा अनुमोदन के बाद, बिलों को सीनेट, उच्च सदन में प्रस्तुत किया जाएगा और यहां बिना किसी समस्या के पारित होने की उम्मीद है। दोनों सदनों द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद, विधेयकों को अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

International News inextlive from World News Desk