पाक में सेव द चिल्ड्रन पर बैन

पाक सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गैर सरकारी संगठन सेव द चिल्ड्रन के इस्लामाबाद स्थित कार्यालय को सीज कर दिया है। सरकार पहले भी संस्था के टीकाकरण अभियान को सीआईए द्वारा ओसामा बिन लादेन को खोजे जाने का गुप्त अभियान बता चुकी है। लेकिन संस्था ने हमेशा ही सीआईए से जुड़े होने के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं

पाक सरकार ने इस मसले पर किसी प्रकार की आधिकारिक सूचना और संस्था को प्रतिबंधित किए जाने के कदम पर किसी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं दिया है। लेकिन एक पाक अधिकारी ने एएफपी न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि संस्था की गतिविधियों पर पिछले काफी समय से नजर रखी जा रही थी और यह संस्था कुछ ऐसी गतिविधियों में शामिल है जो पूरी तरह से पाकिस्तान सरकार के विरोध में जाती हैं।

संस्था ने किया विरोध

संस्था ने पाकिस्तान सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए कहा है कि यह एक बहुत की चिंताजनक बात है। कर्मचरियों के मुद्दे पर संस्था ने बयान दिया है कि इसके सभी कर्मचारी पाकिस्तानी निवासी हैं। पाक सरकार ने गैर सरकारी संस्थाओं के लिए नियमों में सख्ती लाते हुए कई संस्थाओं के लाइसेंसों को रिजेक्ट कर दिया है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk