लाहौर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने भारत के कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा की और उन्हें दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना। जुनैद ने कोहली की निरंतरता के बारे में भी बताया, साथ ही यह भी कहा कि आखिर कोहली इंग्लैंड टेस्ट कप्तान जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और पाकिस्तान के सफेद गेंद के कप्तान बाबर आजम जैसे समकालीन बल्लेबाजों से कैसे आगे हैं।

विराट क्यों है बाकी से बेहतर
जुनैद ने कहा Cricingif YouTube चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो, 'कोई शक नहीं (विराट) कोहली तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। यदि आप किसी से पूछें, तो वे कहेंगे कि बाबर आजम, जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन सूची में शीर्ष पर कोहली हैं क्योंकि वह तीनों प्रारूपों में उत्कृष्ट रहे हैं।' पाकिस्तानी स्पीडस्टर ने उस समय के बारे में भी बताया, जब उसने एक श्रृंखला में तीन बार कोहली को आउट किया। 2012 में, पाकिस्तान ने भारत में एकदिवसीय श्रृंखला में भारत को 2-1 से हराया और जुनैद ने उस सीरीज में कोहली को तीन बार पवेलियन भेजा था।

जुनैद कर चुके हैं कोहली का शिकार
पुरानी यादों को ताजा करते हुए जुनैद ने कहा, "उस दौरे से पहले, मैं फैसलाबाद में घरेलू क्रिकेट खेल रहा था। मैंने प्रत्येक मैच में लगभग 35-40 ओवर गेंदबाजी की थी। इसलिए मैंने श्रृंखला में गति हासिल की। मैं वनडे में वापसी कर रहा था और जब हम भारत जा रहे थे, मुझे पता था कि टीम में वापसी करने का यह मेरा एकमात्र मौका है। मैं टेस्ट टीम में स्थायी था, लेकिन वनडे में वापसी करनी थी। दूसरे, मुझे पता था कि अगर मैं भारत में अच्छा प्रदर्शन करूंगा, तो मुझे विकेट लेने की जरूरत होगी।'

भारत को हराने में रहे थे मददगार
जुनैद ने श्रृंखला से पहले कोहली के साथ अपनी बातचीत को भी याद किया जब बाद में भारत में पिच की स्थिति को लेकर उनके साथ मजाक किया गया था। जुनैद ने कहा, "मैंने विराट को पहली गेंद फेंकी जो वाइड चली गई। अगली गेंद पर मैंने उसे बीट किया तब मुझे लगा कि विराट एक सामान्य बल्लेबाज हैं। इसके बाद मुझे गति मिलती गई।' जुनैद कहते हैं, 'विराट ने श्रृंखला से पहले मुझसे मजाक में कहा कि ये भारतीय पिच हैं और यहाँ गेंदें स्विंग या सीम नहीं होंगी। मैंने कहा, 'हम देखेंगे, क्योंकि मेरे पास काफी गति है।" बता दें जुनैद ने पाकिस्तान के लिए कुल 22 टेस्ट, 76 एकदिवसीय और 9 टी 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 71, 110 और 9 विकेट अपने नाम किए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk