लाहौर (पीटीआई)। पाकिस्तान पुलिस ने गुरुवार को कहा कि मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और JuD प्रमुख हाफिज सईद और उसके 12 करीबी सहयोगियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि इस बयान के ठीक एक दिन पहले पाकिस्तानी अधिकारियों ने हाफिज सईद के खिलाफ टेरर फंडिंग और मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज किया है। पंजाब पुलिस के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने बुधवार को सईद सहित जमात-उद-दावा (JuD) के 13 नेताओं के खिलाफ 23 एफआईआर दर्ज कीं है, उनपर पंजाब प्रांत के विभिन्न शहरों में टेरर फंडिंग का आरोप भी लगाया गया है। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर नकवी ने पीटीआई ने कहा, 'जमात-उद-दावा के 13 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।'

लाहौर में रहता है हाफिज

इसके बाद जब मीडिया द्वारा पूछा गया कि एफआईआर में नामजद होने के बावजूद सीटीडी ने सईद और अन्य को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया,  इसपर नकवी ने कहा, 'पहले तो किसी भी आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है और फिर उसे गिरफ्तार किया जाता है। इसलिए अभी सईद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। अब बहुत जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी।' इमरान खान सरकार के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि पंजाब पुलिस सईद पर हाथ डालने के लिए बड़े अधिकारी या नेताओं की अनुमति का इंतजार कर रही है। सूत्र ने कहा, 'सईद लाहौर के जौहर टाउन में स्थित अपने घर पर रहता है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने और उसके घर पर छापा मारने के लिए सरकार की हरी झंडी का इंतजार कर रही है।'

पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट में बरकरार लेकिन मिली कड़ी चेतावनी, सितंबर के आखिरी तक रोकना होगा टेरर फंडिंग

पाकिस्तान को फिर से ग्रे लिस्ट में डाला

सूत्र ने आगे यह भी कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि सईद को इस सप्ताह के अंत तक गिरफ्तार किया जा सकता है क्योंकि खान सरकार फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) को ध्यान में रखकर टेरर फंडिंग करने वाले सभी लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है। बता दें कि एफएटीएफ ने कुछ दिनों पहले लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी सगठनों को पैसे मुहैया कराने पर रोक लगाने में सरकार की विफलता के लिए पाकिस्तान को फिर से अपनी 'ग्रे' लिस्ट में डाल दिया था। इसके साथ ही पाकिस्तान को टेरर फंडिंग पर रोक लगाने के लिए सितंबर 2019 तक आखिरी मोहलत दे दिया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए खान सरकार हाफिज सईद पर सख्त कार्रवाई करने के फिराक में है।

International News inextlive from World News Desk