इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ सहित अपने ट्विटर अकाउंट से सभी को अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से वह लगातार ट्रोल किए जा रहे हैं। द न्यूज इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार शाम को पाकिस्तानी ट्विटर स्पेस के यूजर्स ने देखा कि पीएम इमरान खान अब अपने आधिकारिक @ImranKhanPTI अकाउंट से ट्विटर पर किसी को फॉलो नहीं कर रहे हैं। इस बीच ट्विटर वालों ने देखा कि उन्होंने फिल्म निर्माता और अपनी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ को भी अनफॉलो कर दिया। इमरान खान जिन्होंने 2010 में अपनी ट्विटर प्रोफाइल बनाई थी।

इमरान खान तो हैं चुप लेकिन यूजर्स जमकर करे हैं ट्रोल

पाक प्रधानमंत्री इमरान ने जेमिमा गोल्डस्मिथ से दो बार शादी की और दोनों ही बार अलग हो गए। हालांकि इसके बाद भी पिछले कुछ समय तक जेमिमा को फॉलो कर रहे थे। ऐसे में अचानक से उनके इस कदम से लोग अचरज में पड़ गए। हालांकि इमरान खान ने सभी को अनफॉलो करने पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

तो इस वजह से इमरान खाने सभी को किया अनफाॅलो किया

एक यूजर ने कहा कि इमरान खान ने नवाज शरीफ के @NawazSharifMNS ट्विटर टाइमलाइन पर फील कियानवाज किसी को फॉलो नहीं करते हैं। इससे वह नाराज हो गए और उन्हें लगा कि अगर वे किसी को फॉलो करेंगे तो नवाज से कमतर हो जाएंगे। बस वह अपनी टाइमलाइन पर वापस आए और अपनी पूर्व पत्नी समेत सभी सांसदों को अनफाॅलो कर दिया।

पहली पत्नी को जेमिमा गोल्डस्मिथ को अनफाॅलो कर दिया

वहीं एक यूजर्स ने ट्वीट किया Bro @ImranKhanPTI ने @Jemima_Khan को अनफाॅलो कर दिया?! इस दाैरन एक अन्य यूजर ने कहा भले @ImranKhanPTI ने सभी को अनफॉलो कर दिया हो, लेकिन मुझे यकीन है कि जेमिमा को काफी दुख हुआ होगा। बाकी सब तो ठीक है लेकिन खान साहब ने जेमिमा को अनफाॅलो कर दिया है।

International News inextlive from World News Desk