features@inext.co.in

पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण विभाग ने हिंदी फिल्मों की रिलीज को लेकर बदला फैसला

KANPUR : पिछले दिनों पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण विभाग के अध्यक्ष दन्याल गिलानी ने लोकल फिल्मों को प्रमोट करने के लिए एक आदेश जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान में ईद के दो हफ्ते बाद तक इंडियन फिल्मों को दिखाए जाने पर बैन रहेगा, लेकिन अब उन्होंने अपने नए आदेश में इस बैन को लेकर ढील देते हुए बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों को रिलीज के लिए हरी झंडी दे दी है।


पाकिस्तान के सिनेमाघर मालिकों की गुहार पर बैन घटाया

दरअसल वहां के डिस्ट्रीब्यूटर और सिनेमाघर मालिकों का मानना है कि अगर उन्होंने ईद के दौरान सलमान की फिल्म नहीं लगाई तो भारी नुकसान होगा। दन्याल गिलानी के मुताबिक इसी कारण पाकिस्तान सरकार को ये फैसला लेना पड़ा लेकिन ईद से दो दिन पहले तक इंडियन फिल्मों पर बैन लगा रहेगा।


सलमान की
'रेस 3' और रणबीर कपूर की 'संजू' मूवी को होगा फायदा

बता दें कि ईद के मौके पर पाकिस्तान में माहिरा खान की 7 दिन मोहब्बत और जावेद शेख की वजूद रिलीज होगी। उसके एक हफ्ते बाद 'रेस 3' और उसके एक हफ्ते बाद संजय दत्त की जिंदगी पर बनी बायोपिक मूवी 'संजू' रिलीज होगी। पाकिस्तान के इस नए फैसले से सलमान और रणबीर की फिल्मों को वहां अच्छी कमाई की उम्मीद जगी है।

यह भी पढ़ें:

जब मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए हर्षवर्धन कपूर

सोनम शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन आनंद के साथ लंदन में कर रही हैं सेलीब्रेट, 'वीरे' भी हो सकते हैं साथ

हाउसफुल 4 में अक्षय, संजय और कृति सनोन को आएंगे पुनर्जन्म के सपने!

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk