कोई जवान हताहत नहीं
BSF अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के बीएसएफ की चौकियों पर देर रात 1 बजे से करीब सुबह 6 बजे तक लगातार फायरिंग की. हालांकि रातभर हुई इस फायरिंग में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. वहीं दूसरी ओर नई दिल्ली में होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा कि पाक सेना द्वारा यह फायरिंग किसी भी तरह सही नहीं है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिये था. इसके अलावा राजनाथ ने यह भी उम्मीद जताई कि पाकिस्तान एक दिन रास्ते पर जरूर आयेगा.

मंगलवार को हुई थी बड़ी घटना
आपको बताते चलें कि नये साल पर हुई इस फायरिंग में भले ही कोई नुकसान न हुआ हो, लेकिन मंगलवार को भी पाक सेना ने BSF की एक गश्ती दल पर सीमा पार से हमला किया था. इस हमले में 1 जवान शहीद हो गया था, हालांकि अर्धसैनिक बल की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में चार पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गये थे. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पाक सेना द्वारा फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जाने लगा है. फिलहाल रक्षा मंत्री ने BSF को दोगुनी ताकत से जवाब देना का आदेश दे दिया है.

अब मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
पिछले 36 घंटो में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीजफायर का उल्लंघन कई बार किया जा चुका है. जम्मू फ्रंटियर में BSF के आईजी राकेश शर्मा ने बताया, 'पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में हमने करारा जवाब दिया, जिसमें मंगलवार शाम सांबा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास चार पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गये.' वहीं दिल्ली में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि, 'होम मिनिस्टर ने BSF के डीजी को बिना किसी उकसावे के होने वाली फायरिंग का उचित जवाब दें.'

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk