सर्च लिस्ट में किया टॉप
वर्ल्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तान टीम शुरुआती मैचों में भले ही अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही लेकिन ऑनलाइन सर्च इंजिन गूगल के अनुसार इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी टीम को सबसे अधिक सर्च किया गया. गूगल के अनुसार, इंडिया और वेस्टइंडीज के हाथों शर्मनाक हार के बावजूद पाकिस्तानी टीम अब भी टूर्नामेंट में सर्वाधिक बार सर्च की गई टीम है. आपको बताते चलें कि पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में शुरुआत को काफी खराब रही थी. टीम की परफार्मेंस इतनी खराब थी कि चारों ओर से आलोचनाएं ही मिल रहीं थीं. फिलहाल रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत का खाता खोला जिससे टीम मेंबर्स का मनोबल काफी बढ़ गया है.  

दूसरे नंबर पर आया भारत

इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर भारत है. वहीं बाद में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है जिन्हें इस दौरान गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया गया. इसके अलावा कमजोर टीमों की बात करें, तो प्रशसकों ने अफगानिस्तान में अधिक दिलचस्पी दिखायी. उसके बाद बांग्लादेश, आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात की टीम को अधिक सर्च किया गया.

Hindi News from Sports News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk