राजौरी (जम्मू और कश्मीर) (एएनआई)। पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के रजाैरी में बुधवार को एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर (संघर्ष विराम उल्लंघन ) किया है। राजौरी जिले के केरी गांव में सुरक्षा बल सक्रिय हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलाबारी कर और मोर्टार दागे। केरी गांव में यह गोलाबारी सुबह 7 बजे शुरू हुई।


भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही
पाकिस्तान की ओर से उठाए गए इस कदम का भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। वहीं इसके पहले पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ। पुंछ जिले में कल दोपहर तीन बजे के करीब शुरू हुआ संघर्ष विराम उल्लंघन 4 बजे तक चला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों एवं गांवों में मोर्टार से गोलाबारी की थी। इस दाैरान भी भारतीय सेना ने मुस्तैदी से इसका जवाब दिया।

 

National News inextlive from India News Desk