पुंछ (एएनआई)। पाकिस्तान ने मंगलवार को पुंछ जिले की मनकोट सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर युद्धविराम का उल्लंघन किया। जम्मू और कश्मीर में भारतीय सेना एलओसी पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सुबह करीब 6.30 बजे एलओसी पर गोलीबारी शुरू कर दी। एलओसी पर बनी चौकियों में तैनात सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इससे पहले साेवार को भी पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर पुंछ जिले की खारी कर्मा में एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया था।

आतंकियों को घुसपैठ कराने की फिराक में गोलीबारी

पाकिस्तानी सेना की ओर से एलओसी पर लगातार युद्धविराम का उल्लंघन हो रहा है। जानकारों का मानना है कि आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना बार-बार ऐसा कर रही है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से बौखलाई पाक सेना फायरिंग कर रही है। सोमवार को कुपवाड़ा और बारामूला जिले के केरन और रामपुर सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया था। यहां पाकिस्तानी सेना ने रात 11 से 12.40 बजे से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी थी।

International News inextlive from World News Desk