कानपुर। पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच सोमवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था। आइए जानें भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलिकाॅस्ट।

कहां खेला जाएगा मैच
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें यह मुकाबला शनिवार को होना था मगर मैदान में बारिश का पानी भरा होने से मुकाबला एक दिन के लिए टाल दिया गया था।

कितने बजे आएगा मैच
भारतीय समयानुसार ये वनडे मैच शाम 3:30 बजे लाइव टेलिकाॅस्ट होगा।

इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैच
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के वनडे मैच सोनी स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। यह मुकाबला Sony SIX चैनल पर लाइव टेलीकाॅस्ट होगा।


ऑनलाइन यहां देखिए
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज के सारे मैच आप SonyLIV एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।

10 साल बाद होगा वनडे मैच
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर करीब 10 साल बाद कोई वनडे मैच खेला जा रहा है। साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए अातंकी हमले के बाद दुनिया भर की इंटरनेशनल टीमों ने पाकिस्तान में मैच खेलने से मना कर दिया था। अब जब श्रीलंकाई टीम बड़ा रिस्क लेकर पाक दौरे पर गई है, ऐसे में कराची के नेशनल स्टेडियम में 10 साल बाद वनडे क्रिकेट की वापसी हो जाएगी।

श्रीलंका की संभावित टीम
लहिरु थिरिमाने (कप्तान), धनुष्का गुनातिल्का, अविष्का फर्नोंडो, सदीरा समराविक्रमा, ओशाडा फर्नोंडो, शिहान जयसूर्या, दसुन शनाका, इसुरु उडाना, वनिंदु हसरंगा, कसुन रजीता, नुवान प्रदीप।

पाकिस्तान की संभावित टीम
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, उस्मान शिनवारी।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk