लाहौर (एएनआई)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक पर कई लड़कियों को धोखा देने का आरोप लगा है। आरोपों के अनुसार इमाम एक ही समय पर करीब 7--8 लड़कियों के साथ डेट करते थे। इमाम पर यह आरोप अमन नाम से ट्विटर हैंडल चलाने वाले पाकिस्तानी पत्रकार ने लगाया। उन्होंने आरोपों को सही साबित करने के लिए सबूत के तौर पर इमाम की वॉट्सअप चैट के स्क्रीन शॉट् शेयर किए हैं। हालांकि बाद में यूजर ने वे सारे टिवट्स डिलीट कर दिए लेकिन तब तक उनके शेयर किए सभी स्क्रीन शॉट वायरल हो गए थे।

इमाम का व्यक्तिगत मामला

स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने कहा कि यह तो कुछ नहीं है, उसके पास इमाम की हरकतों के सबूत वीडियो और तस्वीरों की शक्ल में भी मौजूद हैं लेकिन इन्हें वह तभी पोस्ट करेगा, जब संबंधित लड़कियों की इस पर रजामंदी होगी। पूर्व राष्ट्रीय मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम के इस सेक्स स्कैंडल की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड [पीसीबी] को है लेकिन उसने किसी कार्रवाई से मना दिया। मीडिया निदेशक समी उल हक ने कहा कि इस बारे में कोई बयान जारी करने से हम परहेज करेंगे, क्योंकि यह इमाम का व्यक्तिगत मामला है।

8 मैचों में 305 रन बनाए थे इमाम

23 साल के इमाम पाकिस्तानी टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं और अपने देश की ओर से 10 टेस्ट, 36 वन--डे और 1 टी--20 मैच खेल चुके हैं। हाल ही में खत्म हुए विश्व कप 2019 में उन्होंने 8 मैचों में 305 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया था।

ऐसे हुई बातचीत

एक लड़की के साथ हुई बातचीत में इमाम कहते हैं कि वे उससे शादी नहीं कर सकते, लेकिन उससे प्यार करते हैं। इमाम ल़़डकी को अपने पास आने के लिए कहते हैं लेकिन वह मना कर देती है। बहस के बाद वह इमाम को सेक्स एडिक्ट बताते हुए लड़कियों को बहलाने-फुसलाने का आरोप लगाती है।

मैच के दौरान हुआ हादसा, बाउंसर लगने से खिलाड़ी पहुंच गया अस्पताल

इमाम से सच बोलने का कहती है

एक अन्य चर्चा में दूसरी लड़की किसी बात को लेकर इमाम से सच बोलने का कहती है। बदले में इमाम अपनी मां की कसम खाकर कहते हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा। वह एक ल़़डकी को मीडिया से जु़़डा होने बताते हुए उस पर ब्लैकमे¨लग का आरोप लगाते हैं।