नई दिल्ली/लंदन (आईएएनएस)। इंग्लैंड में कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ सिखों को लामबंद करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने सोमवार सुबह डर्बी में गुरु अर्जन देव गुरुद्वारा पर हमला किया। बाद में उसे पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुद्वारे के बयान के अनुसार, 'सुबह 6 बजे एक व्यक्ति गुरुद्वारे के परिसर में प्रवेश हुआ और उसने हजारों पाउंड का नुकसान किया। हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ था और सफाई प्रक्रिया शुरू हो गई है।' गुरुद्वारे ने इस घटना को घृणा अपराध के रूप में वर्णित किया है। सीसीटीवी फुटेज में गुरुद्वारे में व्यक्ति द्वारा कांच के दरवाजे को तोड़ते हुए दिखाया गया है, साथ ही उसमें फर्श पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए भी दिखे हैं।
चिठ्ठी में लिखा था फोन नंबर
इस घटना को अंजाम देने के बाद व्यक्ति ने गुरुद्वारा में एक चिट्ठी भी छोड़ा, जिसमें सिखों से "कश्मीर में लोगों की मदद" करने की अपील की गई। अजीब बात है कि कागज के एक कोने में 'पाक अल्लाह पाक' को लिखने के अलावा, उसने एक फोन नंबर भी दिया था। पुलिस ने बाद में उस व्यक्ति की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।गुरुद्वारा में काम करने वाले एक अधिकारी ने कहा, 'यह घृणा अपराध या सिख के खिलाफ किसी भी तरह का अपराध हमें सेवा (सेवा) और सिमरन (प्रार्थना) के हमारे अभ्यास में कभी नहीं डिगाएगा। हम समुदाय के लिए सेवा को लंगर के साथ जारी रखेंगे और लाइव नाइटनेम (दैनिक प्रार्थना) स्ट्रीम करना जारी रखेंगे। हम अपने सभी सेवादारों (स्वयंसेवकों) और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।' यह मंदिर 10 सिख गुरुओं में से पांच को समर्पित है जिन्होंने सिख धर्मग्रंथ 'आदि ग्रंथ' के पहले आधिकारिक संस्करण को संकलित किया था।
International News inextlive from World News Desk