जम्मू (पीटीआई)। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में आज दूसरे दिन रविवार को एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारी गोलीबारी कर चौकियों और गांवों को निशाना बनाया है। सुंदरबनी और नोहशेरा सेक्टरों में सुबह 10 बजे के आसपास गोलीबारी शुरू हुई।

किसी के हताहत होने की सूचना नही

अधिकारियों ने बताया कि इस दाैरान एलओसी की रखवाली कर रहे सुरक्षा कर्मियों ने भी मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई की। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। वहीं कल शनिवार को पाक सेना ने पुंछ जिले में कृष्णा घाटी समेत दो सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।

एक सप्ताह से रुक-रुक कर गोलाबारी

इस दाैरान भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की और पूरे दिन दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी। इस दाैरान मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। बता दें कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर बीते एक सप्ताह से रुक-रुक कर एलओसी के पास गोलाबारी हो रही है।

जम्मू-कश्मीर : NSA डोभाल बोले सोपोर आतंकी हमले में घायल हुई ढाई साल की आसमा का होगा एम्स में इलाजचौकियों और गांवों को निशाना बनाया

पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर-केरनी सेक्टर में बीते एक एक सितंबर को अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया था। इस दाैरान सेना का एक जवान शहीद हो गया था।  पुंछ और राजौरी जिले में जुलाई से अभी तक संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में छह सैनिकों और दो अाम नागरिकों की जान जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk